Bageshwar News: राज्य आंदोलनकारियों को कलक्ट्रेट में धरना, प्रमाण पत्र मांगे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि वह आखिरी दम तक अपना हक लेने के लिए आंदोलन…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि वह आखिरी दम तक अपना हक लेने के लिए आंदोलन जारी रखेंगे। धरनास्थल पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बागेश्वर, गरुड़, कपकोट के 352 आंदोलनकारियों को कई बार चिह्नीकरण हो गया है, लेकिन उन्हें आंदोलनकारी होने का अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिल सका है।

जिला और तहसील प्रशासन उन्हें तारीख पर तारीख दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की दमनकारी नीति को वह कतई सहन नहीं करने वाले हैं। किसी भी हालत में उन्हें प्रमाणपत्र दिए जाने चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो वह चुनाव बहिष्कार से लेकर अन्य हथकंडे भी अपनाने में अब देर करने वाले नहीं हैं। इस दौरान गोकुल जाशी, पूरन चंद्र पाठक, हीरा सिंह नेगी, गणेश उपाध्याय, गोविंद बल्लभ पांडे, गोकुल जोशी, भूपाल सिंह, मोहन चंद्र उप्रेती, प्रकाश सिंह खेतवाल, जगदीश सिंह चौहान,नवीन जोशी, मुन्नी जोशी, पुष्पा भट्ट, धीरज जोशी आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *