सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां बेस व महिला अस्पताल में कोविड महामारी के दौर पर संविदा पर रखी गई स्टॉफ नर्सों को 11 माह बाद सेवा से वंचित किये जाने के आदेश से वह खासी व्यथित हैं। उन्होंने चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल एवं डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे अलग—अलग ज्ञापनों में सेवा बरकरार रखने की गुहार लगाई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जब पूरा देश कोविड—19 महामारी के दौर से गुजर रहा था। उस समय स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में एजेन्सी के माध्यम से स्टॉफ नर्सों की भर्ती की थी। सभी स्टॉफ नर्सों ने अपना जीवन खतरे में डाल सेवाएं दी थी, लेकिन नए आदेश के तहत 28 फरवरी के बाद सभी स्टॉफ नर्सों की सेवाएं समाप्त कर दिए जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि न तो उनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है औ ना ही नियमित किया जा रहा है। जिससे उनके समक्ष रोजी—रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने सीएम से सभी लोगों को नियमित कर उनकी सेवाएं आगे बढ़ाये जाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यमंत्री रेखा आर्या को भी भेजी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपा मेहता, लता नैलवाल, हेमा बिष्ट, आशा साह, अंशिका राठौर आदि शामिल रहे।
Almora News : संविदा पर रखी गईं स्टॉफ नर्सों ने लगाई नियमित किये जाने की गुहार, सेवा मुक्त किये जाने का मंडरा रहा खतरा, सीएम से लगाई गुहार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां बेस व महिला अस्पताल में कोविड महामारी के दौर पर संविदा पर रखी गई स्टॉफ नर्सों को 11 माह बाद सेवा से…