HomeUttarakhandNainitalSSP ने पेंशनर्स को चेताया- साइबर ठगों के 'सॉफ्ट टारगेट' न बनें

SSP ने पेंशनर्स को चेताया- साइबर ठगों के ‘सॉफ्ट टारगेट’ न बनें

पेंशनर्स गोष्ठी: निवेश के लिए अपनाएं ये नियम

CNE REPORTER, HALDWANI : नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि डिजिटल युग में पेंशनर साइबर ठगों के ‘सॉफ्ट टारगेट’ होते हैं, इसलिए अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए निवेश के सुरक्षित रास्तों को अपनाना और साइबर जागरूकता बेहद अनिवार्य है।


बुधवार को कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की वार्षिक गोष्ठी आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का स्वागत संगठन के अध्यक्ष एलडी पांडे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक ‘सगुनाखर’ गायन के साथ हुआ।

एसएसपी ने विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि आप केवल विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त हुए हैं, लेकिन समाज के प्रति आपका योगदान अमूल्य है। आपकी सक्रिय भूमिका ने ही देश की संप्रभुता और विकास को गति दी है।

साइबर ठगी से बचने के लिए ‘रूल्स ऑफ इन्वेस्टमेंट’

पेंशनर्स को संबोधित करते हुए एसएसपी ने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा:

  • सुरक्षित निवेश: किसी भी लालच में न आएं। म्यूचुअल फंड या इन्वेस्टमेंट के लिए केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों से ही संपर्क करें।
  • गोपनीयता: अपना बैंक खाता, आधार, पैन, ओटीपी या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।
  • वर्कशॉप के निर्देश: एसएसपी ने एसपी नैनीताल और एसपी हल्द्वानी को निर्देश दिए कि जनपद की साइबर टीम के माध्यम से पेंशनर्स के लिए विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाए।

स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा पर सलाह

बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करते हुए एसएसपी ने सुझाव दिए कि पेंशनर्स को समय-समय पर अपना फुल बॉडी चेकअप कराते रहना चाहिए। उन्होंने यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि ढलती उम्र में रिस्पांस टाइम कम हो जाता है, इसलिए दोपहिया वाहन चलाने और पहाड़ी मार्गों पर ड्राइविंग करने से परहेज करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग का यह मंच पेंशनर्स की मदद के लिए हमेशा खुला रहेगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार रेवतार मठपाल, संगठन के अध्यक्ष एलडी पांडे, महामंत्री विजय तिवारी, उपाध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह और हल्द्वानी कोतवाल विजय सिंह मेहता सहित विभिन्न विभागों के पेंशनर्स मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments