रुद्रपुर। बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के लिए पिछले कुछ घंटे भारी गुजरे हैं। एक चौकी प्रभारी के लाइन हाजिर और सिपाही के निलंबित किए जाने के बाद अब बाजपुर के कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है। बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद अब उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह ने बाजपुर कोतवाल को निलंबित कर वहां एसआईटी में सेवा दे रहे संजय पांडे को भेजा है। एसएसपी के इस एक्शन के पीछे किसी युवती द्वारा दी गई तहरीर पर कार्रवाई न किया जाना बताया जा रहा है। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो सकी है।
हम आपको बता दें कि बाजपुर कोतवाली के अंतरगत आने वाली बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कांडपाल को दो गुटों में हुई मारपीट के प्रकरण पर संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने पर लाइन हाजिर किया गया था। इस प्रकरण में चौकी का एक सिपाही निलंबित भी कर दिया गया था। अब बाजपुर कोतवाली में युवती की शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने पर कोतवाल एनबी भट्ट को निलंबित कर दिया गया है।