HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: एसएसपी औचक निरीक्षण को पहुंचे स्ट्रांग रूम, बारीकी से जांचे...

Almora News: एसएसपी औचक निरीक्षण को पहुंचे स्ट्रांग रूम, बारीकी से जांचे सुरक्षा इंतजाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मन्जूनाथ टीसी ने पुलिस फोर्स के साथ आज स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का औचक जायजा लिया। उन्होंने एन्ट्री गेट समेत अन्य जगहों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा संबंधी मामलों पर पूछताछ की और तत्संबंधी रजिस्टर चैक करते हुए जरूरी दिशा—निर्देश दिये। इस दौरान पुख्ता सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने कुछ अन्य प्वाइंटों पर अतिरिक्त जवान तैनात करने के निर्देश दिये।

एसएसपी ने स्ट्रॉग रूम परिसर सीएपीएफ/पीएसी/पुलिस तीन लेयर सुरक्षा के साथ 24×7 तैनात सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के ठहरने व भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया। समस्या संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी को शीघ्र समस्या दूर करने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक को स्ट्रांग रूम परिसर के कुछ पॉइन्टों पर अतिरिक्त बैरिकेटिंग/सैन्ड बैग मोर्चे की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रांग रूम समेत पूरे परिसर पर नजर रखे सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकार्डिंग/बैकअप चैक किया और ऑपरेटर को 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी आपरेशन ओशीन जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार, प्रभारी चुनाव सैल संजय पाठक, एसआई मोहित कुमार, संजय जोशी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments