HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: भतरोंजखान व सल्ट थाना पहुंचे एसएसपी, वार्षिक निरीक्षण के...

ALMORA NEWS: भतरोंजखान व सल्ट थाना पहुंचे एसएसपी, वार्षिक निरीक्षण के तहत हर व्यवस्था देखी और मातहतों को दिए निर्देश, जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये नागरिकों से हुए रूबरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट आज थाना सल्ट एवं थाना भतरौजखान का दौरा कर अत्यंत बारीकी से वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थानों की हर व्यवस्था व रखरखाव का जायजा लिया और अभिलेखों को चेक किया। साथ ही समस्याएं भी जानीं। उन्होंने थानाध्यक्षों को तत्संबंधी निदेश दिए। दोनों जगह जन संवाद कार्यक्रम के जरिये एसएसपी स्थानीय नागरिकों से रूबरू हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहले सल्ट और फिर भतरौजखान थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों थानों में सलामी गार्द में तैनात कर्मचारियों के टर्न आउट व शस्त्राभ्यास का जायजा लिया और इसके बाद थाने के कार्यालय, मालखाना, मैस, सीसीटीएनएस कक्ष, बैरक व थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही थाने में शस्त्रों की स्थिति एवं साफ—सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने शस्त्राभ्यास तथा आपदा प्रबन्धन के लिए उपलब्ध सामग्री को चैक करते हुए उपकरणों को अपने समक्ष चलवाया और उनकी उपयोगिता जानी। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आपदा उपकरणों का सटीक रखरखाव रखें। एसएसपी ने दोनों थानों में सरकारी संपत्तियों का जीपी लिस्ट से मिलान करते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सरकारी सम्पत्त्यियों के रखरखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने थाने के आवासीय परिसर की देखरेख, साफ—सफाई व पेयजल व्यवस्था एवं निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लेते हुए इस संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इतना ही नहीं एसएएसपी पंकज भट्ट ने उक्त दोनों थानों में ग्राम अपराध रजिस्टर, कैश बुक, त्यौहार रजिस्टर, शस्त्र लाईसैन्स रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। इसके अलावा थाने में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों की समस्यायें पूछी और आगन्तुकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने एवं समस्या का त्वरित समाधान के लिए उचित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए। अपराधों पर नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिए। क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाने पर भी जोर दिया।
जनसंवाद में जनता से हुए रूबरू: बारीकी से निरीक्षण उपरांत एसएसपी ने दोनों ही थानों में स्थानीय नागरिकों के साथ जन संवाद किया। जिसमें नागरिकों से मुख्य समस्याओं व यातायात व्यवस्था इत्यादि के​ विषय में चर्चा की और सुझाव प्राप्त किए। एसएसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि अपराधों पर नियंत्रण और नशे के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाए हुए हैं। जिसके तहत नशे के धंधों में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियानों में जनता का सहयोग जरूरी है। थानों के निरीक्षण के दौरान सल्ट में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पन्त एवं भतरोंजखान में थानाध्यक्ष अनीश अहमद समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे जबकि जन संवाद में कार्यक्रम में सल्ट में नारायण सिंह रावत, संदीप कुमार, बन्टी चैधरी, प्रहलाद सिंह समेत करीब दो दर्जन लोग तथा भतरौजखान में ग्राम प्रधान कैलाश पन्त, अनिल कुमार, उमेश नैनवाल, एड. नरेश अग्रवाल, प्रकाश जोशी, दीपक बिष्ट समेत करीब तीन दर्जन की संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments