52 हुड़दंगी दबोचे, वसूला गया भारी जुर्माना
शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 5 गिरफ्तार, 18 वाहन सीज
CNE REPORTER NAINITAL/HALDWANI : अपराधों की रोकथाम और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल पुलिस ने देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा खुद आधी रात शहर की सड़कों पर उतरे और चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को मौके पर ही सख्त दिशा-निर्देश दिए।

पूरे जिले में चला अभियान
पुलिस की टीमों ने जनपद के प्रमुख स्थानों— हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के धोबीघाट, मंडी, जेल रोड चौराहा, ठंडी सड़क, थाना काठगोदाम क्षेत्र का पनचक्की चौराहा, मुखानी का पीलीकोठी, बनभूलपुरा का शनि बाजार, भीमताल का विकास भवन, रामनगर का कोसी बैराज और गर्जिया, भवाली चौराहा, कालाढूंगी का नैनीताल तिराहा, मुक्तेश्वर का धानाचूली बैंड, लालकुआं रेलवे तिराहा, नैनीताल माल रोड और तल्लीताल-डांट समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग की।
कड़ी कार्रवाई, भारी जुर्माना
- पुलिस की इस सख्ती में कई नियम तोड़ने वाले लोग हत्थे चढ़े।
- शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 5 लोग गिरफ्तार
- 416 चालकों पर कार्रवाई, ₹1,10,600 का जुर्माना वसूला गया
- 18 वाहन सीज किए गए
- 09 लाइसेंस निरस्त किए गए
- 52 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते पकड़ा, ₹27,750 जुर्माना लगाया गया
- होटल-ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया
जनता में सुरक्षा का संदेश
इस सघन चेकिंग अभियान का असर साफ दिखाई दिया। पुलिस की सक्रियता से अपराधियों और अराजकतत्वों में खलबली मच गई, वहीं आम जनता में सुरक्षा का भाव भी मजबूत हुआ। देर रात तक कई जगह लोगों ने पुलिस की सतर्कता को सराहा।
SSP का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट कहा—
“अवैध नशे की तस्करी, अपराधी गतिविधियों और ड्रंक एंड ड्राइव जैसे खतरनाक कृत्यों पर किसी भी हाल में ढील नहीं दी जाएगी। पुलिस पूरी निष्ठा से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को प्रतिबद्ध है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता से अपेक्षा है कि वे पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित व शांतिपूर्ण समाज निर्माण में सहभागी बनें।”

