ALMORA NEWS: एसएसपी ने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की मनाही की और नशे के खिलाफ अभियान के लिए मांगा सहयोग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एसएसपी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में नगर के मेडिकल स्टोर मालिकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसएसपी ने दवा की दुकानों/स्टोरों से प्रतिबन्धित दवाइयां नहीं बेचे जाने की बात कही। साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान की सफलता के लिए सहयोग देने की अपील की।
एसएसपी ने कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की दवाएं नहीं दी जाएं क्योंकि वह उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी ध्यान रखने को कहा कि कोई युवा बार—बार एक ही दवा तो नहीं खरीद रहा। उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशे के विरूद्व अभियान चलाये हुए है। नशे के तस्करों की गिरफ्तारियां की जा रही है। साथ ही नशा तस्करों व नशेड़ियों की चेन का पता लगाया जा रहा है। सभी दवा स्टोर मालिकों से अनुरोध किया गया कि संदिग्ध या कहीं पर भी नशे से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें और नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बैठक में प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस मनकोटी व नगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने जिले की पुलिस के अभियानों को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव गिरीश उप्रेती, रोहित वर्मा, दीप चन्द्र वर्मा, चन्दन मेर, टीडी पाण्डे, जीतेन्द्र वर्मा, ओम भाष्कर जोशी, रोहित रावत, भुवन, अनीता रावत, पुष्पा, ललित समेत करीब 28 सदस्य शामिल हुए।