बागेश्वर न्यूज : लात घूंसों से गूंजा बागेश्वर का श्रीनौला, अराजकता से व्यवसायी परेशान

बागेश्वर। जिला अस्पताल से लगे श्रीनौला गली में कुछ लड़कों ने ऐसा धुना की बेचारा काफी देर तक सुन्न साध कर बैठा रह गया। इस…


बागेश्वर। जिला अस्पताल से लगे श्रीनौला गली में कुछ लड़कों ने ऐसा धुना की बेचारा काफी देर तक सुन्न साध कर बैठा रह गया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुल आठ सैकेंड के इस वीडियो क्लिप में दो लड़के दुकान के बरामदे के नीचे सीढ़ी पर गिरे एक लड़के को पीठते हुए दिख रहे हैं। जबकि दो लड़के उन्हें खींच रहे हैं। मारने वाले एक लड़के की पीठ पर बैग लदा दिख रहा है। जबकि दूसरे के मुंह पर मास्क लगा है। बचाने वाले एक लड़के ने हैलमेट पहन रखा है जबकि दूसरे के हाथ में हेलमेट हैं। जिस लड़के को पीटा जा रहा है, उसका चेहरा दिखाई नहीं दिया है। जब चारों लड़के चले जाते हैं तब भी पिटने वाला लड़का गर्दन को पैरों के बीच में डालकर बेसुध सा सीढ़ी पर बैठा दिख्ता है। पीटने और पिटने वालों में से कोई भी बीस साल से बड़ा नहीं लग रहा है।

वीडियो को देखने से लग रहा है कि दो स्थानीय लड़के अपने अपने टू व्हीलर पर बाहर से आए दोनों लड़कों को लेने आए होंगे। इनमें से एक की पीठ पर लटका बैग इस बात की तस्दीक कर रहा है। जबकि दो लड़कों के पास हेलमेट से पता चलता है कि वे आसपास के ही हैं। बाहर से आए लड़कों ने किसी लड़के को क्यों पीटा यह तो पता नहीं, लेकिन इस क्लिप में हेलमेट पहने लड़के पीटने वालों को खींचते दिख रहे हैं। जबकि मास्क पहने लड़के ने सीढ़ी पर बैठे लड़के को इतनी जोर से थप्पड़ मारा की तकरीबन 30 फीट की दूरी पर वीडियो रिकार्डिंग करने वाले शख्स के मोबाइल में यह आवाज साफ सुनाई पड़ी। जाते-जाते बैग वाला लड़का सीढ़ी पर गिरे लड़के पर लात का प्रहार कर जाता है।


? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

श्रीनौला बाजार की इस गली में मेडिकल स्टोर, पैथोलाॅजी लैब,गारमेंट्स शॉप,छोटे होटल आदि हैं। इस गली पर दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। शिकायतें मिल रही हैं कि यह इलाका नशेड़ियों का केंद्र बन चुका है। शराबियों का तो इस स्थान पर तांता लगा ही रहता है। जानकारी के अनुसार कल शाम को कुछ लड़कों ने मिलकर एक लड़के को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया।

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि लड़के नशे में धुत्त थे। गारमेंट्स शाप चलाने वाले दीपक कुमार ने कहा कि वैसे ही कोरोना ने मार्केट ठप कर रखी है,ऊपर से नशेड़ियों का आतंक दिन भर बना रहता है। जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बता दें कि कुछ समय पूर्व ही नुमाइश मैदान में भी कुछ युवकों की लड़ाई हुई थी जो कि बाद में भागकर श्रीनौला की गली में ही आए। स्थानीय व्यवसायियों ने श्रीनौला गली में स्थायी रूप से गश्त लगाए जाने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *