almora news: पपरसली में अग्निकांड का माॅक ड्रिल बच्चों के लिए बना कौतूहल, आग की घटनाओं को लेकर फैलाई जागरूकता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड के आदेशानुसार मासिक टास्क के तहत आज महर्षि विद्या मन्दिर पपरसली अल्मोड़ा में माॅक ड्रिल आयोजित…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड के आदेशानुसार मासिक टास्क के तहत आज महर्षि विद्या मन्दिर पपरसली अल्मोड़ा में माॅक ड्रिल आयोजित हुआ।
माॅक ड्रिल में विद्यालय भवन में आग लगने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा डीसीआर के माध्यम से फायर स्टेशन अल्मोड़ा में आग की सूचना दी गयी और फौरन फायर स्टेशन से फायर यूनिट मय साजो सामान घटनास्थल महर्षि विद्या मन्दिर पहुंची। जहां काल्पनिक तौर देखा कि आग विद्यालय भवन के भूलत के कमरे में लगी थी। हाईप्रेशन से पम्पिंग कर एक होजरील की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। कमरे में बेहोश हालत में पड़े दो विद्यार्थियों को फायर सर्विस की दूसरी टीम द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रथम टीम ने भवन में लगी आग को पूर्णरूप से बुझाया। इस माॅक ड्रिल के जरिये आग लगने की स्थिति में नियंत्रण व तत्परता का तरीका समझाने का प्रयास किया गया। साथ ही स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गयी। यह माॅक ड्रिल बच्चों के कौतूहल का विषय बना रहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बसन्त बल्लभ भट्ट, समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे। अग्निशमन टीम का नेतृत्व अग्निशमन प्रभारी अधिकारी उमेश चन्द्र परगाई, लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा, चन्दन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह राणा, चालक मुकेश सिंह, बलवन्त सिंह, फायरमैन प्रकाश पाण्डे, विनोद चन्द्र, भुवन कुमार, सुशील कुमार आदि शामिल हुए
व्यापारियों को दिए सुझावः प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चन्द्र परगाई ने आगामी फायर सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह व नगर के व्यापारियों के साथ गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने दुकानों व गोदामों में अग्नि सुरक्षा यन्त्र स्थापित करने एवं बाजार को सदैव अतिक्रमण मुक्त रखने के सुझाव दिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *