CNE REPORTER, अल्मोड़ा। जनपद में युवा प्रतिभाओं को मंच देने और ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है । खेल निदेशालय उत्तराखण्ड और जिला प्रशासन अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय द्वारा इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार कर ली गई है ।
यह महोत्सव 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा । प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, जी.आई.सी. अल्मोड़ा और जूलॉजी वॉलीबॉल मैदान में आयोजित की जाएंगी । जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है ।+3
प्रमुख खेल और आयु वर्ग (Schedule & Categories)
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बालक और बालिकाएं हिस्सा लेंगे:
- खो-खो व कबड्डी: अंडर-16, 17, 19 और 21 वर्ग ।
- एथलेटिक्स: 100 मीटर से लेकर 3000 मीटर तक की दौड़ और रिले रेस (अंडर-16 व 21) ।
- योगासन: 10 से 28 वर्ष तक के विभिन्न आयु वर्ग ।
- वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग व फुटबॉल: अंडर-11 से लेकर ओपन और सीनियर कैटेगरी तक ।
खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं
सरकार और खेल विभाग द्वारा प्रतिभागियों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं:
- पुरस्कार: विजेता और उप-विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे ।
- भत्ता: खिलाड़ियों को विभागीय मानकों के अनुसार साधारण बस का किराया और भोजन भत्ता दिया जाएगा ।
- आवास: बाहर से आने वाली टीमों के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था की गई है ।
- भुगतान: यात्रा भत्ता और अन्य खर्चों का भुगतान सीधे बैंक खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से होगा ।
महत्वपूर्ण नियम और पंजीकरण (Registration Details)
- प्रक्रिया: प्रतियोगिता ‘नॉक आउट’ आधार पर खेली जाएगी ।
- अनिवार्यता: प्रत्येक टीम को अपनी स्पोर्ट्स किट और कलर लाना अनिवार्य है ।
- आयु सीमा: प्रतिभागी की आयु 1 जुलाई 2025 को कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए ।
- अंतिम तिथि: इच्छुक टीमें 21 दिसंबर 2025 तक जिला खेल कार्यालय में या ईमेल (
[email protected]) के माध्यम से संपर्क कर सकती हैं ।
अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय के मोबाइल नंबर 8954272878 या 8475877421 पर संपर्क कर सकते हैं ।
संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करें —

