👉 तीनों घायल सीएचसी बैजनाथ में भर्ती, ड्यूटी को जा रहे थे चिकित्सक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ तहसील अंतर्गत वज्यूला से तेज गति से आ रही एक कार बैजनाथ के पास अनियंत्रित हो गई और कार ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों पर टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। खुद कार खेतों में घुस गई। इस हादसे में दो डॉक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती किया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय डॉ. गौरव जोशी पुत्र पूरन चंद्र, 26 वर्षीय डॉ. हरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह तथा 24 वर्षीय रविराज सिंह बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह निवासी ब्लॉक रोड बैजनाथ एक कार में बैठकर आ रहे थे। कार को डॉ. गौरव चला रहे थे। गति तेज होने के कारण चालक बैजनाथ के पास कार से संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे खड़ी एक कार व एक वैन से टकरा गई और खेत में घुस गई। घायल दोनों डॉक्टर सीएचसी बैजनाथ में तैनात थे। दोनों ही ड्यूटी को जा रहे थे। तीनों घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है।
Doctor ho ke samajh nahin hai ki kis gati se car chalana hai