👉 स्कूटी सवार को भी मारी टक्कर, गंभीर
सीएनई रिपोर्टर, रामगढ़। यहां एक तेज रफ्तार टैक्सी आल्टो कार ने कहर ढा दिया। बेलगाम चालक ने पहले एक स्कूटी सवार, फिर एक पैदल यात्री को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सांय करीब 06 बजे के आस—पास एक आल्टो कार संख्या यूएके 04 एजे 6951 मोना से नथुवाखान को जा रही थी। यह कार टैक्सी चालक प्रदीप निवासी तल्ला रामगढ़ चला रहा था। अचानक कफूड़ा के पास कार ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूटी संख्या यूके 0101964 को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूटी सवार सड़क पर रपट गया और गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ ले जाया गया। इस कार का कहर यहीं पर नहीं रुका। स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वाहन को भगाते हुए एक सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति को भी जोरदार टक्कर मार दी।
रेफर किया, लेकिन तोड़ दिया दम
लहूलुहान हालत में पैदल यात्री खीम सिंह नेगी 46 साल पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी ग्राम कफूड़ा को भी सीएचसी रामगढ़ ले जाया गया। घायल की हालत गंभीर पाते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया। इधर मौके पर क्वारब पुलिस पहुंची। चौकी इंचार्ज लेखराज कम्बोज, कांस्टेबल विजय आगरी व आनंद राणा ने मामले को लेकर पूछताछ की। फिलहाल आरोपी टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।