गरूड़—बागेश्वर सड़क से चलाया अभियान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एआरटीओ ने अभियान शुरू कर दिया है। स्पीड रडार गन के जरिए वाहनों की रफ्तार पर शिकंजा सका जा रहा है। पहले दिन दो वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एआरटीओ केसी पडलिया के नेतृत्व में गरुड़-बागेश्वर मोटरमार्ग पर विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान स्पीड रडार गन का इस्तेमाल किया। जिसके जरिए वाहनों की गति पर शिकंजा कसा जाएगा। आरटीओ ने कहा कि पहाड़ में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीड है। विभाग के पास अब स्पीड गन आ गई है। अभियान के तौर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अभिभावकों से भी अपील की जा रही है। वह नाबालिगों को वाहन नहीं दें। ताकि बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। यदि नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो अभिभावकों पर कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि पहले दिन ओवर स्पीड में दो छोटे वाहनों के चालान किए गए। टीटीओ हरीश रावल ने बताया कि पहाड़ में छोटे और बड़े वाहनों की गति तीस किमी प्रतिघंटा निर्धारित है।जबकि वाहन 46 और 48 किमी प्रतिघंटा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओवर स्पीड में बाइक और कार के लिए दो हजार रुपये और बस व ट्रक आदि पर चार हजार रुपये का अर्थदंड रखा गया है।