रेलवे न्यूज़ : रामनगर से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलाई जाएगी विशेष ट्रेन, जाने तारीख और समय

हल्द्वानी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु 09075/09076 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन…




हल्द्वानी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु 09075/09076 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बांद्रा टर्मिनस से 15 अक्टूबर से एवं रामनगर से 16 अक्टूबर से अगली सूचना तक के लिए चलाई जाएगी। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।

09075 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को अगली सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से 5:10 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 5:40 बजे, वापी से 7:29 बजे, सूरत से 8:50 बजे, भरूच से 9:39 बजे, बड़ोदरा से 10:53 बजे, गोधरा से 11:58 बजे, दाहोद से 13:00 बजे, रतलाम से 15:00 बजे, नागदा से 15:55 बजे, रामगंज मंडी से 17:37 बजे, कोटा से 18:40 बजे, सवाई माधोपुर से 20:07 बजे, गंगापुर सिटी से 21:00 बजे, भरतपुर से 23:20 बजे, दूसरे दिन अछनेरा से 00.05 बजे, मथुरा जं. से 1:30 बजे, हाथरस सिटी से 2:18 बजे, कासगंज से 3:30 बजे, बदायूं से 4.45 बजे, बरेली से 6.10 बजे, इज्जतनगर से 6:54 बजे, बहेड़ी से 7.32 बजे, किच्छा से 7:53 बजे, लालकुआं से 8:45 बजे, बाजपुर से 9.33 बजे तथा काषीपुर से 10.25 बजे छूटकर रामनगर 11:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 09076 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को अगली सूचना तक रामनगर से 16:30 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 16:58 बजे, बाजपुर से 17:20 बजे, लालकुआं से 18:17 बजे, किच्छा से 18:36 बजे, बहेड़ी से 18:54 बजे, इज्जतनगर से 19:40 बजे, बरेली से 20.12 बजे, बदायूं से 21:02 बजे, कासगंज से 22:50 बजे, हाथरस सिटी से 23:40 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. से 01:30 बजे, अछनेरा से 02.30 बजे, भरतपुर से 03:35 बजे, गंगापुर सिटी से 04:55 बजे, सवाई माधोपुर से 05:45 बजे, कोटा से 07:10 बजे, रामगंज मंडी से 08.15 बजे, नागदा से 10:50 बजे, रतलाम से 11:45 बजे, दाहोद से 13:14 बजे, गोधरा से 14:40 बजे, बड़ोदरा से 15:52 बजे, भरूच से 16:42 बजे, सूरत से 17:40 बजे, वापी से 19:14 बजे तथा बोरीवली से 21:20 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 22:00 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी के संचालन में जनरेटर सह लगेज यान के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जायेंगे।

आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका

खो गया है पैन कार्ड? घर बैठे ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट पैन नंबर, जाने पूरा प्रोसेस और फीस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *