बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को पहले तो पीटा, उसके बाद घर के बाहर खड़े पेड़ से बांध कर उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद पत्नी पत्नी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामला बाराबंकी जिले के फतहापुर गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां रहने वाले 55 वर्षीय श्रीराम गौतम का बेटा मनोज उस पर जमीन अपने नाम करने का दवाब बना रहा था। इसी बात को लेकर बाप बेटे में पहले भी विवाद होता रहता था। शुक्रवार को पिता पुत्र के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ। इस पर मनोज व उसकी पत्नी ने पहले तो श्रीराम गौतम की घर के अंदर पिटाई की और बाद में मनोज उसे घसीटते हुए घर के बाहर ले आया। उसने पत्नी की मदद से श्रीराम गौतम को पेड़ से बांध दिया और इसके बाद एक बड़े से चाकू से उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए। इससे श्री राम गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद मनोज अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी खून से सने हुए चाकू से डरा कर किनारे कर दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची श्रीराम गौतम के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने थोड़ी ही देर में मनोज और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। स्थानीय ग्रामीण विक्रम ने बताया कि उन लोगों ने श्रीराम गौतम को पेड़ से बांधा और मनोज को बड़े चाकू से वार करते देखा है। जब वह लोग मनोज से पूछने लगे तो डराने के लिए उन पर भी झपटा और अपनी पत्नी के साथ भाग खड़ा हुआ। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना फतेहपुर इलाके के गांव फतहापुर में श्रीराम गौतम की हत्या उनके बेटे ने घरेलू विवाद के चलते कर दी।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : डंपर ने ठोकी ईंटों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली, मजदूर की मौत के बाद हंगामा