HomeBreaking Newsरामनगर ब्रेकिंग : बेटे-बहू और साली ने मां के हाथ की तोड़...

रामनगर ब्रेकिंग : बेटे-बहू और साली ने मां के हाथ की तोड़ दीं दो अंगुलियां, कपड़े फाड़े, अब जाएंगे जेल

रामनगर। यहां के मालधन गांव में एक बेटे, उसकी पत्नी और साली ने मिलकर बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब बुजुर्ग महिला कोतवाली पहुंची तो उसके कपड़े फटे हुए थे और एक हाथ की दो अंगुलियां टूटी हुई थी। महिला के शरीर पर जगह जगह चोटों के निशान भी थे। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला रामनगर के रामनगर के मालधन चौड़ नंबर 6 का है। यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी औज रोते बिलखते हुए कोतवाली पहुंची। उसके कपड़े फटे हुए थे, हाथ की दो अंगुलिया टूट चुकी थीं और शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई पड़ रहे थे। पुलिस को महिला ने बताया कि उसकी यह हालत उसके अपने बेटे, बहू और उसकी बहन ने की है। बाद में पुलिस को सौंपपी तहरीर में महिला ने बताया कि उसके पुत्र सुनील, पुत्रवधू मीना तथा मीना की बहन रामदुलारी ने उसको बुरी तरह पीटा। इससे उसके हाथ की दो उंगलियां फैक्चर हो गई। रामनगर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी देवी की तहरीर पर आईपसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub