अल्मोड़ा। यहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र अनिरूद्ध सांगा ने एक ऐसा साफ्टवेयर बनाया है जो आपको यह बता सकता है कि आपने मॉस्क पहना है या नही। अनिरूद्ध का यह मानना है कि कोविड—19 संक्रमण के इस दौर में इस तरह का साफ्टवेयर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उपयोगी हो सकता है। अनिरूद्ध पुत्र डीएस सांगा ने वर्ष 2017 में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से एक्टुरियल साइंस का अध्ययन किया था। वर्तमान में यह छात्र कोविड—19 संक्रमण को लेकर जागरूकता तथा आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। अनिरूद्ध ने कहा कि यदि कोई नियमित रूप से मॉस्क पहनता है तथा कुछ विशेष सावधानियां बरते तो कोविड 19 को नियंत्रित किया जा सकता है।