मोटाहल्दू न्यूज : आम तोड़ते वक्त घायल हुए निर्धन बालक की मदद को आगे आई समाजसेवी चंद्रकला
मोटाहल्दू। हल्द्वानी की समाजसेविका चन्द्रकला जोशी उप्रेती एक गरीब घायल बच्चे की मदद को आगे आई हैं। गौरतलब है कि बरेली रोड़ क्षेत्र में एक गरीब परिवार से सम्बंध रखने वाला 13 वर्षीय रोहित जोकि लॉकडाउन के दौरान अपने रोजमर्रा की वस्तुओं की व्यवस्था करने के लिए व दो वक्त की रोटी के खातिर वह अपने घर के पास ही पड़ोसी के आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था, इसी बीच वह असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिर गया, वही उसको काफी गंभीर चोटें आई।
घायल बच्चे के इलाज के लिए हल्द्वानी की समाज सेविका चन्द्रकला जोशी आगे आई और उन्होंने उस बच्चे का हलद्वानी के राजकीय चिकित्सालय में अपने स्तर से उपचार कराया। हाथ में गंभीर चोट होने के कारण बालक को हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है, विदित हो कि चंद्रकला जोशी लॉकडाउन के दौरान 5 दर्जन से अधिक प्रवासी लोगों को उनके घर भेज चुकी हैं, उन्होंने बताया कि सभी लोगों के पास बनवाकर व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बस की सहायता से उनके गंतब्य तक भेजा गया। वहीं मुंबई से उत्तराखंड के 30 प्रवासियों को ऑनलाइन परमिशन लेकर यहां बुलाया गया।