पीरियड्स को लेकर किया जागरूक, बीमारियों के प्रति किया सचेत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सोच संस्था की टीम राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के एनएसएस शिविर में पहुंची। जहां मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास करते हुए पैड वितरण किया। साथ ही मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से होने वाली परेशानियों या बीमारियों की आशंका को लेकर विस्तृत जानकारी देकर सचेत किया। इसके अलावा योग और प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी काम की जानकारियां शिविरार्थियों को प्रदान की।
गर्ल्स पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के बौद्धिक सत्र में आज सोच संस्था की टीम पहुंची। इस टीम ने माहवारी को लेकर जागरूकता फैलाई और पैड वितरण किया। सोच एनजीओ की ओर से आशीष पंत, मयंक पंत, राहुल जोशी, दीपिका पुनेठा, प्रियंका, दीपाली ने छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए मासिक धर्म से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई। इस मौके पर एनएसएस की संयोजक प्रो. विजया वर्मा ने सोच संस्था के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में इस जागरूकता की पहल में संस्था का सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर एनएसएस की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। इस मौके पर संस्था की वॉलेंटियर दीपिका पुनेठा ने पीरियड्स के दौरान दर्द में राहत देने वाले योग व आसनों के बारे में बताया और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव मयंक पंत ने किया।