University News: सोबन सिंह जीना विवि ने घोषित किए इन सेमेस्टरों के परीक्षा परिणाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित करने में मूल्यांकन केंद्रों एवं विभिन्न महाविद्यालयों, परीक्षकों की भूमिका महत्पूर्ण रही है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा है और स्नातक एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर तृतीय में 82 प्रतिशत विद्यार्थी अगले सेमेस्टर हेतु प्रोन्नत हुए हैं। विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के अंतर्गत विभिन्न विषयों का परीक्षाफल घोषित किया जा चुके हैं। प्रो. सुशील कुमार जोशी नेे बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टरों की परीक्षाओं के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर, 2022 रखी गयी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.in में जाकर परीक्षाओं के लिए अविलंब आवेदन कर सकते हैं, ताकि परीक्षाएं आयोजित कर नवीन सत्र का सुचारू रूप से संचालन हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *