— इसी साल अब तक 87.19 लाख के मादक पदार्थ बरामद
— 70 अभियोग दर्ज और 77 तस्कर हो चुके गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पहाड़ में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में इजाफा देखने में आ रहा है। छोटी उम्र के युवा भी ऐसे धंधों में लिप्त हो रहे हैं, जो बेहद चिंतनीय है। इसी साल अब तक पुलिस व एसओजी अकेले अल्मोड़ा जिले में 87.19 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है। इसमें स्मैक, चरस, गांजा व शराब शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में पुलिस ऐसे अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। फिर भी आए दिन ऐसे मामले पकड़ आते जा रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि नशे का कारोबार अपनी जड़ें जमा चुका है। अकेले अल्मोड़ा जिले में ही इसी साल अब तक बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े जा चुके हैं। इस साल अब तक अल्मोड़ा जिले में पुलिस ने ऐसे अपराधों के 70 अभियोग दर्ज किए हैं। इन मामलों में 77 तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में इस साल अब तक बरामद शराब व अन्य मादक पदार्थों की कीमत 87,19,965 रुपये (सत्तासी लाख उन्नीस हजार नौ सौ पैसठ रुपये) आंकी गई है।
बरामद मादक पदार्थ
• स्मैक–100.510 ग्राम
• चरस–4.921 किग्रा
• गांजा-244.392 किग्रा
• शराब-564.43 पेटियां