बागेश्वर न्यूज : अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की मिली क्वारेंटाइन से मुक्ति, घर भेजे गए

बागेश्वर। जिले में प्रवासियों का आना जारी है। जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों का स्कैनिंग के पश्चात चिकित्सकीय सलाह के अनुरूप होम,…


बागेश्वर। जिले में प्रवासियों का आना जारी है। जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों का स्कैनिंग के पश्चात चिकित्सकीय सलाह के अनुरूप होम, फैसिलिटी सेंटरों में जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व स्कूल आदि भवनों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 722 व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया हैं। इसके अतिरिक्त 14145 व्यक्ति होम व पंचायत क्वारेंटाइन में हैं। जिले में मंगलवार तक कुल 5078 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का क्वारंटीन पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार तक जिले से कुल 179 व्यक्तियों के लैब सैंपल भेजे गए थे। जिसमें से 132 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव है। 8 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। 39 की रिपोर्ट अभी आनी है। मंगलवार तक 20, 318 व्यक्ति जिले में आए हैं। दूसरी ओर जनपद से विभिन्न बाहरी राज्यों के 928 व्यक्तियों को भेजा जा चुके हैं।

सीएनई मीडिया हाउस की घर बैठे जीतो प्रतियोगिता के चौथे सवाल को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

जिलाधिकारी ने क्वारेंटाइन हुए सभी प्रवासी व्यक्तियों से कहा कि वह लॉक डाउन का पूर्ण अनुपालन करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह लॉक डाउन का अनुपालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से महामारी के दौर में अफवाहों पर ध्यान न देने तथा एकजुट होकर अपना सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *