BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर: घर के आंगन में सांप ने महिला को डसा, मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: घर के आंगन पर एक बजुर्ग महिला का सांप ने डस लिया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।
शनिवार की सुबह काफलीगैर तहसील निवासी 65 वर्षीय ललिता देवी पत्नी बहादुर सिंह बाथरूम की तरफ जा रही थी। घर के आंगन में पहले से सांप था। उनका पैर सांप के संपर्क में आ गया। उन्हें डस लिया। स्वजनों ने 108 को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डा. कानूप्रिया ने बताया कि महिला की 108 में ही मौत हो गई थी।