Big Breaking Almora : स्विफ्ट डिजायर में पुलिस का स्टीकर लगा कर रहे थे गांजे की तस्करी, दो मामलों में तस्करी के आरोप में चार युवक गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुआ 89 हजार का गांजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक आरे जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के चलाये जा रहे अभियान को लगातार सफलता मिल रही है, वहीं इस अवैध धन्धे से जुड़े लोग तस्करी के एक से बढ़कर एक तरीके इजाद करने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने इस बार गांजा तस्करी के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से तीन तो लगजरी कार में पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाए हुए थे, जबकि एक अन्य गढ़वाल मोटर्स की बस में यात्री के वेष में बैठा हुआ था। इनके ब्जे से कुल 20.018 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 90 हजार के करीब आंकी गई है।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी भट्ट के निर्देशों के अनुपालन में भतरौजखान पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। इस दौरा मोहान पुलिस सहायता केन्द्र में पुलिस का स्टीकर लगी एक कार को रोका गया। इस बीच उनि ललित दिगारी, कानि सतपाल, कानि दीप कुमार द्वारा स्विफ्ट डिजायर संख्या यूके-07एयू-4041 की तलाशी ली गई। इसमें भूरे खां पुत्र पहलवान निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, उधमसिंहनगर, हर्ष रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी कुमाऊं कलौनी, काशीपुर, उधमसिंहनगर तथा कार्तिक दिक्षित पुत्र केशव किशोर निवासी कुमाऊं कालोनी, कचनाल, काशीपुर सवार थे। इनके कब्जे से 10 किलो 768 ग्राम गांजा (कीमत- 48000 रूपये) बरामद हुआ। जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दूसरे मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद द्वारा पुलिस टीम जिसमें कानि प्रकाश चंद, नवीन पांडे शामिल थे, द्वारा जीएमओयू की बस को रोक तलाशी ली गई। बस में सवार एक व्यक्ति दीपक नेगी उम्र 30 वर्ष पुत्र ध्यान सिंह नेगी निवासी बुड़ाखोली, भैरनखाला, सल्ट के कब्जे से 09 किलो 250 ग्राम गांजा (कीमत- 41000 रूपये) बरामद हुआ। जिस पर उसे भी गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में अभियोग पंजीकृत किया गया।
काशीपुर बेचने ले जा रहे थे गांजा : अहमद
थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर लगातार वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत नशे की तस्करी करने वालों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी यह गांजा काशीपुर बेचने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे में पानी फेर दिया।