—सर्वाधिक चालान करने वाला थाना होगा सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिले में ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ अभियान संचालित है। जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक विकास खंड के दो-दो गांवों का चयन किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों का चालान होगा। सबसे अधिक चालान करने वाले थाने को सम्मानित किया जाएगा।
शनिवार को विकास भवन सभागार पर आयोजित बैठक में एडीएम सीएस इमलाल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस को कार्यालय, ग्राम पंचायत, विद्यालयों, कालेजों, विकासखंड, नगर निकायों, जिला पंचायत एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, पंचायतीराज विभाग और एनजीओ से सहयोग लिया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पोखरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि मौजूद थे।