HomeBreaking Newsउत्तराखंड : गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आए थे छह दोस्त, दो की...

उत्तराखंड : गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आए थे छह दोस्त, दो की गंगा में डूबकर मौत

देहरादून। यहां गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आए थे छह दोस्त, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सभी छह दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतरे लेकिन उनमें से दो दोस्तों की गंगा में डूबकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार तपोवन के लक्ष्मण झूला स्थित एक होटल में सभी दोस्त ठहरे थे। होटल में जलपान के बाद सभी युवक गंगा में नहाने के लिए तपोवन और नीम बीच के मध्य एक घाट पर चले गए। सभी युवक यहां एक दूसरे का हाथ पकड़कर घाट पर नहाने लगे। तभी सुबह 11 बजे अचानक उनके पैर के नीचे से रेत फिसल गई और दो युवक गहरे पानी में उतर गए।

उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार करने पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन

चार युवक तो किसी तरह बाहर आ गए, लेकिन 21 वर्षीय रजत खन्ना पुत्र अनुज खन्ना तथा 25 वर्षीय शुभम पुत्र पदम सिंह दोनों निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश गहरे पानी में डूब गए। दोनों ने बाहर आने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। उनके अन्य साथियों ने चीख पुकार मचाई तो गंगा की दूसरी ओर बोट संचालकों की निगाह उन पर पड़ी।

उन्होंने तत्काल अपनी रेस्क्यू बोट मौके पर भेजी। वहां से राफ्टिंग करके आ रहे पर्यटकों ने भी अपनी राफ्ट मौके पर रेस्क्यू के लिए रोक दी। इस बीच मुनिकीरेती थाने से जल पुलिस व गोताखोर की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू चलाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला। 108 आपात सेवा की मदद से दोनों युवकों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने युवकों के स्वजन को सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी छह युवक शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश घूमने आए थे।

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू होगा

Haldwani : चालान छुड़ाने अब नहीं जाना होगा काठगोदाम, एसएसपी ने किया ट्रैफिक सैल का शुभारंभ

हल्द्वानी : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की स्पा सेंटरों में छापेमारी, मिलीं भारी अनियमितताएं

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments