Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है। सरकड़ा चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरकड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर यूपी से स्मैक लाकर क्षेत्र के युवाओं को बेच रहे है। इस पर पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान बिजटी चौराहे से मोहम्मद शाहिद पुत्र शहीद अहमद व मोहम्मद साबिर पुत्र जलीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 8 को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 21 ग्राम अवैध स्मैक व Uk-06AS-8652 नम्बर की स्कूटी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक दोनों यूपी से स्मैक लेकर बेचते थे।