सितारगंज ब्रेकिंग : अफीम के साथ दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

नारायण सिंह रावत सितारगंज। नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एसओजी टीम ने अमरिया रोड, सरकड़ा पुलिस चौकी के आगे घेराफार्म के पास से दो…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एसओजी टीम ने अमरिया रोड, सरकड़ा पुलिस चौकी के आगे घेराफार्म के पास से दो लोगों को मय दो किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सितारगंज पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ​अभियान चलाकर सरकड़ा पुलिस चौकी के आगे घेराफार्म अमिरिया रोड पाखड के पेड़ के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए दोनों लोगों में से एक ने अपना नाम इरफान पुत्र सुल्तान खां निवासी दस्तपुर थाना सिरौली, जिला बरेली, उप्र तथा दूसरे ने अपना नाम आशफ खां पुत्र चांद खां निवासी चुराहा था विसारतगंज जिला बरेली उप्र बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक किलो अफीम बरामद की। बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 20 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में एसएचओ सलाहउद्दीन एसआई हरविंद कुमार, एसओजी प्रभारी कमाल हसन, सिपाही बलवंत सिंह, अमरदीप, नरेंद्र यादव, मो नासिर, उमेश राज, राजेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह तथा भूपेंद्र आर्या आदि शामिल रहे।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *