सितारगंज : चम्पावत से चरस लेकर नानकमत्ता में युवाओं को बेचते थे, एक किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नानकमत्ता पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि दो तस्कर बाइक से चरस बेचने के लिए आ रहे हैं। इस पर एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने बाउली साहिब के पास कुलविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह और जसवीर सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम बिचुआ नानकमत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि चरस चम्पावत जिले के रीठा साहिब से 30 हजार रुपये प्रति किलो खरीद कर लाये थे। इसे क्षेत्र में 80 हजार रुपये किलो बेचते थे। पुलिस टीम को एसएसपी ने 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एसआई अवनीश कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, किशोर कुमार, नवनीत कुमार, प्रकाश राज, हेम चंद्र आर्य, एसओजी के उमेश राज व नासिर हुसैन शामिल थे।