Udham Singh NagarUttarakhand

सितारगंज न्यूज : लॉकडाउन नहीं मान रहे दस लोगों पर मुकदमा

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने पर 10 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जिससे लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार गुरमेज सिंह पुत्र जगजीत सिंह तथा लवजीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी करघटिया, गुरमेज सिंह पुत्र गजन सिंह निवासी गुरूनानक नगरी गोठा बनकुईया, मो0 हसन पुत्र अहमद नवी तथा नवाजीस पुत्र इस्लाम नवी निवासी नकटपुरा, अजय कुमार पुत्र नंद प्रसाद निवासी नकुलिया चौराहा, चिंतीमझरा, वार्ड नं0 एक, पिंकू यादव पुत्र ध्रुव सिंह निवासी अलीपुरा थाना नयागांव जनपद एटा उत्तर प्रदेश, अतीक खान पुत्र कल्लू खान निवासी डियोडार थाना नानकमत्ता हाल निवासी पण्डरी नई बस्ती सितारगंज के​ खिलाफ एसएसआई बीएस बिष्ट ने जबकि गुरूप्रीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निसावी हल्दूवा तथा बलजिन्दर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी जमनीफार्म थाना बहेड़ी जिला बरेली उप्र के विरूद्ध एसआई हरविंदर सिंह ने धारा 269/188इाईपीसी व 51 ख आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 के तहत मुकदमें पंजीकृत किए हैं।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें! Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती