नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नगर की मीना बाजार में कुछ दिन पहले ही खुला नानक हॉस्पिटल हड्डी का अस्पताल विवादों में घिर गया। अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल के चिकित्सा पर रुपये को लेकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जबकि अस्पताल के डॉक्टर ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। सितारगंज के मीना बाजार में हाल ही में नानक हॉस्पिटल हड्डी का अस्पताल खुला है। शुक्रवार को यहां एक मरीज कुल्हे के इलाज के लिये पहुंचा। मरीज के तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल के चिकित्सक ने इलाज के लिए पहले 25 हजार मांगे। इसके बाद और ज्यादा रुपये की मांग करने लगे। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सक ने 50 हजार तक कि मांग की।
इस इस परिजनों ने चिकित्सक से मरीज की एक्सरे रिपोर्ट मांगी ताकि दूसरे अस्पताल में मरीज को दिखा सकें। इस पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. पीएल साहनी ने यह कहते हुए एक्सरे देने से इनकार कर दिया कि गाइडलाइंस में नहीं है। तीमारदारों ने जब इसका विरोध किया गया तो अस्पताल की चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता की और बाहर निकाल दिया। विवाद के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने इस मामले में अस्पताल को स्टाफ व चिकित्सको की निंदा की। चर्चा रही कि अस्पताल अभी कुछ दिन पहले ही खुला और विवादों में घिर गया। इधर डॉ. पीएल साहनी ने सारे आरोपों को गलत बताया है।
सितारगंज : पिता के कहने पर किशोर बेचता था स्मैक, पुलिस ने 25 ग्राम के साथ किया गिरफ्तार
बागेश्वर : चुचेर मोटर मार्ग में जेसीबी के सड़क से नीचे गिरने से दो की मौत, दो घायल