नारायण सिंह रावत
सितारगंज। भारत विकास परिषद सितारगंज शाखा ने स्थापना दिवस हार्षोल्लासपूर्वक ढंग से मनाया। इस मौके पर भारत विकास परिषद सितारगंज ने कोतवाली सितारगंज में मास्क वितरित किये और कोरोना महामारी में उत्कर्ष प्रदर्शन पर कोतवाली के सभी अधिकारियों को सम्मानित किया।
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर अध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया कि भाविप एक समाजसेवी संस्था है 10 जुलाई सन 1963 में इसका गठन हुआ और तब से लेकर आजतक यह परिषद विभिन्न सामाजिक कार्यों को निरन्तर हर शहर की शाखाओं के माध्यम से करती आ रही है।
रक्तदान शिविर, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर,निशुल्क हेल्थ शिविर,समूहगान प्रतियोगिता, विकलांग शिविर,पर्यावरण को लेकर जनमानस में जागरुकता आदि कार्यक्रमों को करती रहती है। कोतवाल सलाउद्दीन ने परिषद द्वारा दिये गये सम्मान के प्रति आभार जताया। इस मौके पर सरपरस्त अजीत सिंह जोशन,अध्यक्ष महेश मित्तल,सचिव राजकुमार सिडाना, संरक्षक पवन बड़सीवाल,कोषाध्यक्ष अमित गोयल,राजू हरियाणवी,एस सी पन्त।वरिष्ठ अधिवक्ता अनन्त प्रकाश शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन,वरिष्ठ निरीक्षक प्रभात कुमार, एस आई चन्दन सिंह विश्ट,एस आई अनवर खान,नरेन्द्र यादव,मुकेश टंगडि़या,चन्द्रकिरन पंवार,जितेन्द्र कुमार,पूजा टम्टा,हेम उपाध्याय आदि।