Breaking NewsCovid-19Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज ब्रेकिंग : वार्ड एक में 16 लोग मिले कोरोना संक्रमित

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। वार्ड संख्या एक चिन्ती मझरा में एक साथ 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही संक्रिमतों को अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। वार्ड संख्या एक चिन्ती मझरा में कुछ दिन पहले दो लोग संक्रमित मिले थे। इसके बाद प्रशासन ने संक्रिमतों के आसपास का क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां 12 अगस्त पर सैम्पलिंग की थी। जो सैम्पल लिये गए हैं उनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रिमतों में आठ महिलाएं और आठ पुरूष हैं।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?