अल्मोड़ा : तहसील वापसी को लेकर एकजुट व्यापारी, चौथे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा तहसील को पूर्ववत स्थापित करने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल द्वारा जनमत संग्रह के लिए चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

तहसील को पूर्ववत स्थापित करने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल द्वारा जनमत संग्रह के लिए चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान आज चतुर्थ दिवस में प्रवेश कर गया। आज भी काफी संख्या में लोगों ने इस मुहिम को समर्थन देने की घोषणा की और नारेबाजी भी की गई।

तहसील को नगर मै पुन स्थापित करने को लेकर चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान कारखाना बाजार व चौक बाजार में चलाया गया। सभी ने एक आवाज में तहसील को नगर में स्थापित करने को लेकर जोर दिया और नारे बाजी भी की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि 200 साल से तहसील नगर में स्थित थी। इसे नगर से दूर करना जनता के उत्पीड़न है। इस दौरान व्यापार मंडल के सभी वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष सूरज साह, वरिष्ठ व्यापारी राम अवतार, आरके वोहरा, रेडक्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल, ज्योति कपूर, जय कुमार, विक्की, नरेंद्र कुमार, मनीष मल्होत्रा, उमर खान आदि व्यापारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *