उपलब्धि: अल्मोड़ा के शटलर आदित्य व ध्रुव ने जमाई धाक, हैदराबाद में ऑल इंडिया सीनियर टूर्नामेंट में उत्तराखंड की ओर से शानदार प्रदर्शन

— आदित्य ने एकल, तो ध्रुव ने मिश्रित युगल में रजत पदक जीतासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत 24 दिसंबर से 30 दिसम्बर 2021 तक हैदराबाद के गोपीचंद…




— आदित्य ने एकल, तो ध्रुव ने मिश्रित युगल में रजत पदक जीता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत 24 दिसंबर से 30 दिसम्बर 2021 तक हैदराबाद के गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी गचीवोली में चले आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया और 02 रजत पदक अपने नाम किये।

पुरुष एकल में अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली निवासी आदित्य जोशी ने सेमी फाइनल में दिल्ली के कार्तिकेय गुलशन कुमार को 7-21, 21-18 व 21-17 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई और फ़ाइनल में रेलवे के मिथुन एम से 15-21 व 4-21 से पराजित हुए, मगर प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। उल्लेखनीय है कि पूर्व विश्व जूनियर के नम्बर एक खिलाड़ी आदित्य जोशी ने पांव में चोट की वजह से दो वर्ष बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और क्वालिफ़ाइंग दौर से लेकर उन्होंने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया। आदित्य ने अब फिर से अपने गृह प्रदेश से खेलना शुरू कर दिया है।


वहीं अल्मोड़ा के ही पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार शिखा गौतम (कर्नाटक) के साथ खेलते हुए मिक्स डबल्स में सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के विग्नेश देवालकर और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को 21-15, 21-15 से पराजित किया तथा फ़ाइनल में पहुंचे। फ़ाइनल में उन्हें रोहन कपूर (दिल्ली) और संजना शंतोष (तेलंगाना) की जोड़ी से 21-13, 21-14 से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सेमी फ़ाइनल में ध्रुव की जोड़ी ने महाराष्ट्र की जोड़ी विगणेश देवलकर व संयोगिता घोरपदे को 21-17,9-21 व 21-17 से हराया था।

उक्त खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ़ पैटर्न अशोक कुमार (आईपीएस), अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, प्रशांत जोशी, रामअवतार, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, डा. शंतोश बिष्ट, संजय नज्जौन, नंदन रावत, सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डा. अखिलेश, विजय प्रताप, डीके जोशी, प्रतीक मेहरा, अमरनाथ सिंह रजवार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, विनीत गिरि, विनोद जोशी, सुरेन भंडारी, डा. नंदन बिष्ट, जितेन्द्र अधिकारी, अरविंद जोशी, साज सिंह, हिमांशु राज, बैडमिंटन कोच मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी आदि बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा के सदस्यों तथा बैडमिंटन खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *