Lakshya Sen Arjuna Award : अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के शटलर लक्ष्य सेन ने एक बार फिर पूरे विश्व में देश, राज्य व जनपद का नाम रोशन किया है। आज बुधवार को राष्ट्रपति भवन में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद से उनके गृहक्षेत्र अल्मोड़ा में हर्ष का माहौल है। लक्ष्य ने अपने दादा बैडमिंटन के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले दादा सीएल सेन के नाम को रोशन करके दिखलाया है।
उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन कोच डीके सेन के पुत्र लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को अल्मोड़ा में हुआ था। वह मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा अंतर्गत सोमेश्वर के ग्राम रस्यारा के रहने वाले हैं। वर्तमान में सेन परिवार अल्मोड़ा नगर के तिलकपुर मोहल्ले में निवासरत है।
ज्ञात रहे कि लक्ष्य के दादा सीएल सेन बैडमिंटन के प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे हैं। यदि यह कहा जाये कि लक्ष्य को बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा व कला विरासत में ही मिली है, तो अतिशियोक्ति नहीं होगी। लक्ष्य 06 साल की आयु से ही बैडमिंटन खेलने लग गये थे।
अपने पिता डीके सेन के दिशा-निर्देशन में अल्मोड़ा में उन्होंने यह हुनर सीखा। ज्ञात रहे कि लक्ष्य ने इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिताब हासिल किये हैं। आज बुधवार को लक्ष्य को राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड प्रदान किया। यह अत्यंत गौरवशाली पल रहा। इस मौके पर लक्ष्य ने इस अवार्ड को अपने दादा को समर्पित किया।
Arjuna Awards 2022 :
⏩ सीमा पूनिया (एथलेटिक्स)
⏩ एल्डौस पाल (एथलेटिक्स)
⏩ अविनाश साबले (एथलेटिक्स)
⏩ लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)
⏩ एच एस प्रणय (बैडमिंटन)
⏩ अमित (मुक्केबाजी)
⏩ निकहत जरीन (मुक्केबाजी)
⏩ भक्ति कुलकर्णी (शतरंज)
⏩ आर प्रज्ञानानंदा (शतरंज)
⏩ दीप ग्रेस इक्का (हॉकी)
⏩ सुशीला देवी (जूडो)
⏩ साक्षी कुमारी (कबड्डी)
⏩ नयन मोनी सैकिया (लानबाल)
⏩ सागर ओव्हालकर (मलखम्ब)
⏩ इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी)
⏩ ओमप्रकाश मिठारवाल (निशानेबाजी)
⏩ श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस)
⏩ विकास ठाकुर (भारोत्तोलन)
⏩ अंशु (कुश्ती)
⏩ सरिता (कुश्ती)
⏩ परवीन (वुशू)
⏩ मानसी जोशी (पैरा बैडमिंटन)
⏩ तरूण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन)
⏩ स्वप्निल पाटिल (पैरा तैराकी)
⏩ जर्लिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)