सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
यहां दुकान में शराब पिलाना एक दुकानदार को महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
कपकोट पुलिस ने गश्त के दौरान थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने थाना क्षेत्र कपकोट के गोलना के समीप महेश पुत्र मोहन सिंह निवासी असों की दुकान पर छापेमारी की। वहां कुछ लोग शराब पीते पाए। जो पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। एसओ प्रताप सिंह ने बताया कि दुकानदार को शराब बेचते ओर पिलाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध धारा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में आरक्षी विरेंद्र गैड़ा, भगत राम आदि शामिल थे।
एक वारंटी गिरफ्तार
कपकोट: पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसओ प्रताप सिंह ने बताया कि वारंटी गोविंद सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी चीरबगड़ को गिरफ्तार किया गया है। उसे पनौरा दूणी तिराहे से पकड़ा गया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।