सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी आयोजित की। जिसमें उन्होंने वर्तमान में आपदा के मौसम के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों को सतर्क किया और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखने तथा कहीं कोई घटना घटित होने पर पुलिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गांवों में चोरी की घटनाओं पर नजर रखने तथा बंद घरों की निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।