अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ—साथ मानवता का भी धर्म निभा रहे हैं तथा ऐसे नागरिक, जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यों में भी सहयोग कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना द्वाराहाट में कार्यरत महिला कांस्टेबल रेखा गोस्वामी तथा उत्तर उजाला के पत्रकार शिवेंद्र गोस्वामी को सम्मानित किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार म.का. रेखा गोस्वामी, थाना द्वाराहाट द्वारा लाॅकडाउन अवधि में जनता को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किये जाने हेतु लगातार लोगों को जागरूक किये जाने में अहम भूमिका रही है। वहीं शिवेंद्र गोस्वामी पुत्र जीजी गोस्वामी निवासी चीनाखान अल्मोड़ा (उत्तर उजाला) द्वारा अपने दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से विभिन्न लाभप्रद खबरों को लगातार प्रकाशित किये जाने के अतिरिक्त पुलिस के मानवीय कार्यों को उत्तर उजाला के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया, जिससे जरूरतमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न पहलों से लाभान्वित हो सके। दोनों का कार्य सराहनीय है। अतएव आज दोनों कोरोना योद्धाओं को कोरोन वॉरियर्स आफ द डे से सम्मानित किया गया।
अल्मोड़ा, शुभकामनाएं : मीडिया से शिवेंद्र गोस्वामी, पुलिस विभाग से महिला कानि. रेखा गोस्वामी को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत…