NainitalReligionUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज : ब्रहृमलीन बालकृष्ण यति महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर कल होगा शिव रुद्राभिषेक
मोटाहल्दू। ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज की 7 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कल यानी कि 27 जुलाई को अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव में शिवरुद्राभिषेक, महाराज जी का पूजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मंदिर के व्यस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी शोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया कि लाकडाउन के कारण हम भीड़ एकत्र नहीं कर सकते हैं।
इसीलिए उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी लोग अपने अपने घरों में ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर पवाहारी श्री स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद अर्पण करें। साथ ही एक घी का दीपक अवश्य जलाये भेंट चढाये। साथ ही उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 2013 को परम पूज्य गुरुदेव जी महाराज ने वाराणसी में शरीर छोड़ा था।