HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: निबंध में शिवानी, तो चित्रकला में राजू रहे सबसे अव्वल

बागेश्वर: निबंध में शिवानी, तो चित्रकला में राजू रहे सबसे अव्वल

— ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के तहत रवाईखाल में प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत राइंका रवाईखाल में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। अव्वल रहे बच्चों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने पुरस्कृत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

राजकीय इंटर कालेज रवाईखाल के प्रांगण में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से मन की बात के माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थियों से चर्चा की। तब से जिले के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा की प्रदेश मैरिट सूची में नाम दर्ज करने में कामयाब हो रहे हैं, क्योंकि इससे बच्चे प्रेरित हुए हैं। इसी तर्ज पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिले के तीन विद्यालयों में होना है। यह बच्चों के विकास के लिए बेहतर कार्यक्रम है। इसके नतीजे जल्द सामने आएंगे।

इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, कविता द्वितीय, तनुता रौतेला तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में राजू प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय तथा विशाखा तृतीय स्थान पर रही। पीटीए अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को छात्र हित में बताया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, प्रधानाचार्य मदन मोहन जोशी, जगमोहन टम्टा, भारत भूष्ण, पुष्पा धपोला, दानी राम, दीपा पांडे, राकेश कुमार, नंदन प्रसाद आदि मौजूद रहे। उधर के केंद्रीय विद्यालय कौसानी व राजकीय इंटर कालेज कन्यालीकोट में भी प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतियोगिताये भी आयोजित की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments