मोटाहल्दू। बेरिपडाव के खुर्पिया फार्म मैदान में आयोजित हो रहे महालक्ष्मी टी-10 अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शिवाजी इलेवन व बिष्ट ब्रदर्स के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवाजी इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिष्ट ब्रदर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन अंतिम क्षणों में लगातार विकेट गिरने की वजह से बिष्ट को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शिवाजी इलेवन की ओर से टीम के कप्तान नमन सिजवाली ने 66 रनों की पारी खेली वहीं विपक्षी टीम की ओर से हनी ने 4 विकेट झटके। इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका में प्रदीप राणा वह दीपक रौतेला रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से पीयूष बोरा, करन राणा, दिनेश राणा, मानस तिवारी, हर्षित बमेथा, सूरज रौतेला, महेंद्र धोनी, हर्षित बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे।
मोटाहल्दू : शिवाजी इलेवन ने बिष्ट ब्रदर्स को 18 रन से हराया
मोटाहल्दू। बेरिपडाव के खुर्पिया फार्म मैदान में आयोजित हो रहे महालक्ष्मी टी-10 अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शिवाजी इलेवन व बिष्ट ब्रदर्स के बीच टूर्नामेंट…