Big Breaking : स्पा सेंटरों में SEX Racket, 6 महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून देहरादून में पुलिस व Anti Human Trafficking Unit की संयुक्त छापेमारी में एक नामी—गिरामी स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी के चल…




सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

देहरादून में पुलिस व Anti Human Trafficking Unit की संयुक्त छापेमारी में एक नामी—गिरामी स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी के चल रहे धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटरों के अलग—अलग कमरों से कुल 06 महिलाओं व 07 पुरूषों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियां उत्तराखंड, दिल्ली, कोलकाता व महराष्ट्र की रहने वाली हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर व नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में गत दिवस एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम राजपुर रोड पर स्पा चेकिंग ड्यूटी में लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा डालनवाला पुलिस को साथ लेकर राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की गई तो एंजेल स्पा के 4 कमरों से 4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले और व्हाइट लोटस स्पा से 2 पुरुष व 2 महिलायें आपत्तिजनक हालत में मिले।

स्पा मालिकों को मिलती है एक फिक्सड राशी
दोनो स्पा से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पूछताछ पर पकड़ी गयी 6 महिलाओं द्वारा बताया गया की वह सभी स्पा में स्पा स्वामी राजा कुरेशी व उसकी पत्नी फ़रहा कुरेशी व उमेर राही के प्रलोभन देने पर अनैतिक कार्य करती हैं। उक्त कार्य के बदले मिलने वाले पैसे में से एक फ़िक्स राशि उक्त स्पा स्वामियों को दी जाती है।

बकायदा रिसेप्शनिस्ट की करी थी नियुक्ति
व्हाइट लोटस स्पा उमेर राही के नाम से तथा एंजेल स्पा फ़रहा कुरेशी के नाम से रजिस्टर्ड है और उक्त लोग आपस में पार्टनर हैं। स्पा में सन्नी कोरी नामक रिसेप्शनिस्ट व अंकित कुमार नाम का सर्विस हेतु लड़का भी रखा है, जिन्हें उक्त अवैध धंधे की पूर्ण जानकारी है व वह दोनों भी इस काम में सहयोगी हैं। मौके पर पकड़े गए 7 लड़कों द्वारा बताया गया की स्पा में मसाज के बीच में लड़कियों द्वारा अनैतिक कार्यों के लिए प्रलोभन दिया जाता है। जिससे ग्राहकों से रूपये लेकर संबंध बनाये जा सकें। मौके पर मिली कोई भी लड़की थेरपिस्ट या मसाज से सम्बंधित कोई भी डिग्री नहीं दिखा पाई। स्पा स्वामी राजा कुरेशी द्वारा आगंतुक रजिस्टर में सभी कस्टमरों की एंट्री नहीं कराई गई है व किसी की भी Id नहीं ली गई।

पुलिस के अनुसार अनैतिक कार्यों में सम्मिलित पाए जाने पर सभी को गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध धारा 3/4/6/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में थाना डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों में राजा कुरेशी पुत्र सहज़ाद कुरेशी, निवासी 196 ओल्ड नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून (स्पा स्वामी) के अलावा सन्नी कोरी पुत्र मदन लाल निवासी ईदगाह विंदाल कावली रोड देहरादून (रिसेप्शनिस्ट), अंकित पुत्र लक्की चंद निवासी राजीव नगर थाना डालनवाला देहरादून (स्पा कर्मचारी), जसविंदर पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी डोईवाला देहरादून, वासुदेव शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, सुशांत पुत्र राजेश शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, समर पुत्र प्रवीण निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, योगेश पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम बेबल ज़िला महेंद्रगढ़ हरियाणा, नवीन पुत्र पूरण चंद निवासी केठल थाना रम्बल बागपत यू॰पी॰ तथा सोवित पुत्र विनोद कुमार निवासी विकासनगर देहरादून शामिल हैं। वहीं देह व्यापार में लिप्त छह महिलाओं की भी गिरफ्तारी हुई है। जो उत्तरकाशी, देहरादून, दिल्ली, महराष्ट्र व कोलकाता की रहने वाली हैं। इनमें दो महिलाएं शादीशुदा हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *