HomeBreaking Newsयूएस नगर जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 4...

यूएस नगर जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

रुद्रपुर| एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और 3 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम को मौके से कई आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद हुई।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, मंगलवार 20 सितम्बर को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली की खटीमा थाना झनकईया क्षेत्र में राजीव नगर कपूर कॉलोनी में एक महिला काफी समय से अपने घर पर अनैतिक कार्य करा रही है जहां आये दिन युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहती है जिस कारण मौहल्ले में रहने वाले नव युवक युवतियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है और वहां आने जाने वाले शहर के लोगों को भी काफी शर्मिंदगी हो रही है एवं कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है।

सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती के घर पर छापेमारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित 1 युवक व 2 युवतियां समेत कुल 4 व्यक्ति अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये।

पूछताछ पर पकड़े गए युवक-युवतियों ने बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए हम लोग मिलकर काफी समय से इस कार्य को करते है। टीम ने मौके से हीरो स्पेलण्डर प्रो UKO6AH-5156, नकद धनराशि – 17,300, चार मोबाइल फोन समेत काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने पर संचालिका सहित चारों युवक व युवतियों के विरुद्ध थाना झनकईया में धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि. 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- 52 वर्षीय (संचालिका) आरती उर्फ अंजली ढाली पत्नी रणजीत ढाली निवासी राजीवनगर कपूर कॉलोनी थाना झनकईया, जनपद उ.सि.नगर।
2- 32 वर्षीय ममता पत्नी प्रीतम निवासी राजीवनगर पकड़िया, वार्ड नं0-11, थाना झनकईया, जनपद उधम सिंह नगर।
3- 38 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी प्रेम राम निवासी बूढ़ाबाग इन्द्रपुरी चकरपुर थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर।
4- 30 वर्षीय नन्द किशोर मौर्य पुत्र स्व. बच्चूलाल, निवासी ग्राम बण्डिया, पो.- जमौर, तहसील व थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर।

यह भी पढ़े : दुःखद – नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से होते हैं स्वास्थ्य लाभ
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub