HomeUttarakhandDehradunयूक्रेन से उत्तराखंड पहुंचे सात और छात्र - हल्द्वानी, रानीखेत, खटीमा, कोटद्वार...

यूक्रेन से उत्तराखंड पहुंचे सात और छात्र – हल्द्वानी, रानीखेत, खटीमा, कोटद्वार के निवासी

देहरादून। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की रविवार से घर वापसी शुरू हो गई। उत्तराखंड के सात और छात्र रविवार शाम को मुंबई पहुंचे। छात्रों को दिल्ली से उन्हें उनके मूल स्थानों को भेजा गया। यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, रंजन मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी और दीपक चमोली, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी की टीम के साथ उनका स्वागत किया।

आपको बता दें कि आज सुबह ही उत्तराखंड के तीन छात्र दिल्ली पहुंचे थे। जिसके बाद शाम होते-होते उत्तराखंड के सात और छात्रों की सकुशल वापसी हो गई है। फिलहाल यूक्रेन से भारतीयों के आने का सिलसिला जारी है।

जो सात छात्र यूक्रेन से लौटे है उनमें खटीमा के रहने वाले तुषार सिंह, काशीपुर की बेटी कादंबिनी, ऊधम सिंह नगर के ललित कुमार, रानीखेत की प्रियंका अधिकारी, रुड़की के जीशान, कोटद्वार की पायल पंवार और हल्द्वानी के विजय चौहान शामिल हैं। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी जल्द ही सकुशल वापस लाया जा रहा है। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, भारत सरकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड के सात और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इन छात्रों में खटीमा के रहने वाले तुषार सिंह, काशीपुर की बेटी कादंबिनी, ऊधम सिंह नगर के ललित कुमार, रानीखेत की प्रियंका अधिकारी और हल्द्वानी के विजय चौहान शामिल हैं। यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी जल्द ही सकुशल वापस लाया जाएगा।

उत्तराखंड : यहां इंसानियत हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव

Uttarakhand : पीजी में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, कुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttarakhand : रात में निकले ट्रैकिंग करने फिर भटक गए रास्ता, SDRF ने बचाई जान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments