बैतूल/मध्य प्रदेश। अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक में पेट्रोल भराने गई 19 साल की एक लड़की वापसी में सात दरिंदों के हाथ लग गई। उन्होंने उसके भाई को मारपीट कर पानी से भरे कुएं में डाल दिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने सातों आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें से तीन नाबालिग हैं।
लड़की के घर से पेट्रोल पंप भी ज्यादा दूर नहीं बस दो किमी दूर है जहां अपने भाई के साथ लड़की शाम के समय बाइक में पेट्रोल भरवाने गई थी। लौटते वक्त उनके मोटर साइकिलकी हेड लाइट खराब हो गई और दोनों उसे ठीक करने की कोशिश करने लगे। बस इतने में दो बाइकों में पीछे से आए सात दरिंदों ने आकर उन्हें घेर लिया। इनमें से तीन ने पहले लड़की के भाई के साथ गाली गलौच किया और फिर उसे मारपीट कर पानी के कुएं में फेंक दिया। उसके बाद युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है।
बैतूल जिले के पाढर इलाके में बुधवार रात को एक 19 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। ये पूरी घटना पाढर के करीब एक स्टॉप डैम के पास की बताई जा रही है।
इस घटना के चश्मदीद गवाह पीड़िता के भाई का कहना है कि हम दोनों बुधवार की रात सवा आठ बजे पेट्रोल लेने गए थे। वापस आने पर हमारी मोटरसाइकिल की हेडलाइट खराब हो गई थी, जिसे हम रुक कर ठीक कर रहे थे।
पीड़िता के भाई ने आगे बताया कि तभी हमारे पीछे दो मोटरसाइकिल पर सवार 7 लोग आए। तीन लोगों ने पहले मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे पकड़ कर कुएं में फेंक दिया और मेरी बहन को ले गए। मैं किसी तरह कुएं से बाहर निकला और परिवार में फोन किया तो मेरे भाई और एक बहन मौके पर पहुंच गए। हम लोगों ने अपनी बहन और लड़कों की तलाश शुरू कर दी। इसमें से एक आरोपी लोकेश सोनिया पकड़ में आ गया। उससे आधार कार्ड लिया। उसको हमने पकड़ कर रखा था लेकिन जैसे ही पुलिस को फोन किया वैसे ही आरोपी झटक कर भाग गया।
इस मामले में आरोपी संदीप और शुभम बेले सहित तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को ही पकड़ लिया। दो आरोपियों में मुख्य आरोपी लोकेश सहित एक अन्य की तलाश शुरू हुई जिन्हें शुक्रवार को पकड़ लिया गया। सभी आरोपी मजदूरी करते हैं।
यदि आप हमारे पूर्व के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर तत्काल कीजिए ज्वाइन और अपने मोबाइल पर प्राप्त कीजिए सबसे विश्वसनीय और लेटस्ट ख़बरें —