सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/ अल्मोड़ा
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर (अल्मोड़ा) का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर अतिथियों ने शिविरार्थियों को एनएसएस का महत्व समझाते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ खीराकोट के ग्राम प्रधान पवन जोशी एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बलदेव राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रधान पवन जोशी ने शिविर का महत्व समझाते हुए शिविरार्थियों को अनुशासन की महत्ता समझाई। उन्होंने यह समझाने का प्रयास किया कि किस तरह समाज की सेवा कर सकते हैं। प्रभारी प्राचार्य बलदेव ने शिविरार्थियों को एनएसएस का महत्व समझाया। छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल जलाल ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवा में भागीदारी के लिए शिविरार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. सीपी वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रूपाली रावत ने किया।
उद्घाटन अवसर पर वंदना, स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर नारायण बोरा, डा. आंचल सती, डा. प्राची टम्टा, डा. राकेश पांडे, कंचन भाकुनी, हिमानी बोरा, पवन पांडे, मनोज कुमार, विनीता गोस्वामी, निशा बोरा, रवींद्र कुमार, रीता नयाल, तनुजा पांडे, रूचि भट्ट, महेंद्र सिंह, शिवानी बोरा व गुंजन मिराल आदि कई शिविरार्थी मौजूद रहे।
ALMORA NEWS: शिविरार्थियों में भरी समाज सेवा की प्रेरणा, सोमेश्वर महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर शुरू
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/ अल्मोड़ाहुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर (अल्मोड़ा) का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हो गया है। इस मौके…