देहरादून| राज्य सरकार ने प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (पीएमएचएस) संवर्ग में तैनात 61 चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है, ये सभी बिना प्राधिकरण के अनुपस्थित थे। 61 डॉक्टरों में से 43 गैर-बंधक और 18 बंधुआ हैं। अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य, अमनदीप कौर ने एक अधिसूचना जारी की।
इन सभी को अनुपस्थिति के संदर्भ में जनपदवार मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से समाचार पत्र में नोटिस दिये जाने के उपरान्त भी उक्त चिकित्साधिकारियों द्वारा न ही कोई प्रत्युत्तर दिया गया, न ही योगदान दिया गया है। अतः उक्त अनुपस्थित चल रहे नॉन बॉण्डेड चिकित्साधिकारियों की अनुपस्थिति की अवधि से राजकीयसेवा समाप्त करने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की हैं। नीचे देखें पूरी सूची…
अल्मोड़ा में यूपी के व्यापारी की निर्मम हत्या, 01 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार