ब्रेकिंग न्यूज: सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, 15 वाहन मौके पर, यहीं हो रहा है कोराना वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण

पुणे। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई है। राहत की बात यह है कि आग लगने से सीरम इंस्टीट्यूट में बनने वाली कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण प्रभावित नहीं होगा। सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से विकसित इस वैक्सीन का निर्माण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश फॉर्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के सहयोग से किया जा रहा है।
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर जगी हुई हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है। इसका परिसर करीब 100 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिस मंजरी कॉम्पलेक्स में आग लगी है वह वैक्सीन फैकल्टी के स्थान से कुछ मिनट की ही दूरी पर है। सूत्रों के अनुसार, इसे स्पेशल इकोनॉमिक जोन का हिस्सा माना जा रहा है। भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए मंजरी कॉम्पलेक्स में आठ-नौ भवनों का निर्माण किया जा रहा है। सामने आए विजुअल्स में इमारत से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है।